ठगी के शिकार हुए प्रैस क्लब के पूर्व महामंत्री
खुद को साला बताकर ले उड़ा नीलम जड़ित सोने की अंगूठी, सीसीटीवी पर प्रशासन के दावे पर उठाया प्रश्न।
हरिद्वार, 15 जनवरी। प्रैस क्लब के पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ पत्रकार को शिकार बनाते हुए ठग हज़ारों रूपए कीमत की सोने की अंगूठी ठगकर फरार हो गया। पीड़ित पत्रकार नाथनगर ज्वालापुर निवासी ललितेंद्र नाथ ने बताया कि दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे वे किसी काम से स्कूटी से हरिद्वार जा रहे थे। रानीपुर मोड़ के समीप पहुंचकर जब वे विवेक विहार की तरफ मुड़े तो एक व्यक्ति ने उन्हें जीजा जी कहकर संबोधित किया और पैर छूकर कहा कि वह उनका साला है। इस पर उन्होंने कहा कि वे तो उसे नहीं जानते हैं। लेकिन उसने उन्हें बातों में उलझा लिया और कहा कि वह फूड इंस्पेक्टर है और ऋषिकेश से तबादला होकर हरिद्वार आया है। विवेक विहार में उसने किराए पर मकान लिया है। मकान में पंडित पूजा कर रहे हैं। पंडित को सोने की अंगूठी देनी है और पास ही दुकान पर वजन कराने के बहाने से उनकी नीलम जड़ी सोने की अंगूठी उतरवा ली। इसके कुछ देर बाद ही वह व्यक्ति गायब हो गया। उन्होंने आसपास उसे ढूंढा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। ठगी का अहसास होने पर उन्हें पुलिस को सूचना दी। ललितेंद्र नाथ ने बताया कि पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है लेकिन उन्होंने इस बात का अफसोस भी जाहिर किया कि वहां एक दो सीसीटीवी प्राइवेट हैं जबकि हरिद्वार प्रशासन का दावा है की पूरा शहर सीसीटीवी से अच्छादित है लेकिन इतने व्यस्तम चौराहे को पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर नहीं किया गया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है। देखें सीसीटीवी से ली गई फोटो में ठग अंगूठी ले जाता दिखाई दे रहा है। अब इस ठग को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती है