आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु कप्तान के आदेश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कवायद तेज कर दी गई है।
आगामी होली पर्व व लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के लिए खतरे का पर्याय बने सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के “एक आदेश पर” जनपद पुलिस द्वारा धमाकेदारकार्यवाही करते हुए 162 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं 88 आदतन अपराधियों के विरुद्ध 110 G crpc के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें कोतवाली नगर पुलिस ने 18 पर गुण्डा एक्ट और 07 पर 110 जी, थाना श्यामपुर पुलिस ने 07 पर गुण्डा एक्ट और 07 पर 110 जी, थाना कनखल पुलिस ने 13 पर 110 जी, कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 20 पर गुण्डा एक्ट और 10 पर 110 जी, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 10 पर गुण्डा एक्ट, थाना सिडकुल पुलिस ने 18 पर गुण्डा एक्ट और 07 पर 110 जी, थाना बहादराबाद पुलिस ने 10 पर गुण्डा एक्ट और 05 पर 110 जी, थाना कलियर पुलिस ने 05 पर गुण्डा एक्ट और 14 पर 110 जी, कोतवाली रूड़की पुलिस ने 12 पर गुण्डा एक्ट, कोतवाली गंगनहर पुलिस ने 04 पर गुण्डा एक्ट, थाना पथरी 07 पर गुण्डा एक्ट, कोतवाली लक्सर 16 गुण्डा एक्ट, थाना खानपुर पुलिस ने 04 गुण्डा एक्ट, कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 07 गुण्डा एक्ट, थाना झबरेडा पुलिस ने 08 पर गुण्डा एक्ट और 10 पर 110 जी, थाना भगवानपुर पुलिस ने 06 गुण्डा एक्ट और थाना बुग्गावाला पुलिस ने 10 पर गुण्डा एक्ट और 10 पर 110जी की कार्यवाही की गयी है।।