गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी के पूर्व महाप्रबंधक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बृजेश सिंह के पिता डॉ राजकुमार रावत की अस्थियां आज हर की पैड़ी हरिद्वार ब्रह्म कुंड में वैदिक विधि विधान के साथ विसर्जित की गई। इस अवसर पर उनके तीर्थ पुरोहित रमन पचभैया ने डॉ राजकुमार रावत के अस्थि अवशेष गंगा में विसर्जित कराए।इस अवसर पर पंडित सागर पांडे ने कर्मकांड संपन्न किया।
डॉ राजकुमार रावत की अस्थियां उनके बड़े पुत्र उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने वैदिक विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित किए। इस अवसर पर उनके छोटे बेटे अभय प्रताप सिंह, नवनीत राणा ,उनके पौत्र दिवाकर विक्रम सिंह, डॉ राजकुमार रावत के छोटे भाई कांति रावत, गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार,अध्यक्ष नितिन गौतम, उज्ज्वल पंडित,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल,भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा पूर्व मेयर मनोज भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्र शर्मा आदि आदि मौजूद थे। डॉ राजकुमार रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम ने कहा कि राजकुमार रावत जी एक अच्छे उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया और गंगा सभा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

