वात्सल्य वाटिका बाहदराबाद में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ,108 कलशों और बैंड-बाजे के साथ  निकाली गई शोभायात्रा।

धार्मिक हरिद्वार
Listen to this article

विश्व हिन्दू परिषद् की योजनान्तर्गत स्वामी ओमप्रकाशानन्द तीर्थगंगा श्री जनसेवा न्यास द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद (हरिद्वार) में शनिवार को दिव्य भव्य भागवत कथा का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मन्त्री एवं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजेय कुमार पारीक के कर कमलों द्वारा किया गया। वात्सल्य वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय तेजस्वी संत श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडा श्री वनखण्डेश्वर पीठाधीश्वर श्री वृद्विकेशी पीठाधीश्वर अनन्त अनन्त श्री विभूषित 1008 महामण्डलेश्वर डा0 सुरेन्द्रानन्दगिरी महाराज, के श्रीमुख से सम्पन्न होगी।

वात्सल्य वाटिका प्रागंण से प्रात काल में भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 108 महिलाओं द्वारा बैण्ड बाजे व सुन्दर झाँकियों के द्वारा वात्सल्य वाटिका के बालकों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। बालकों ने घोष बजाकर यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। बहादराबाद में सभी का पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम मिश्रा ने संकल्प के साथ किया जिसमें उनके साथ राजेन्द्र सैनी , बसन्त चैहान एवं राजेश कुमार सभी अपनी धर्मपत्नियों के साथ संकल्प कार्यक्रम एवं पूजन में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के इस अवसर पर अध्यक्ष जे.सी. जैन चांसलर कोर काॅलेज रूडकी, राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तराखण्ड/उत्तरप्रदेश, सह संयोजक चतरसैन रूडकी, कोषाध्यक्ष लीलाराम गुप्ता, अनुष्ठान प्रमुख नरेश वर्मा समाजसेवी बहादराबाद, शोभायात्रा प्रमुख श्रीमती विमलेश गौड एवं मानसी भार्गव, अनिल भारती प्रान्त सेवा प्रमुख (वि.हि.प.), सुरेश, श्रीमती रजनी राणा,  दीपक धीमान, श्रीमती नीता कपूर, संध्या कौशिक, श्रीमती प्रगति चैहान, अर्चना श्रीवास्तव, किरण बाला, पूजा मिश्रा, समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त स्टाॅफ तथा यशोदा माता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.