ब्रेकिंग न्यूज़ – हरिद्वार जनपद के स्कूलों में कल 13 सितंबर को अवकाश घोषित, देखें जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश .

प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार जनपद में कल13 सितंबर को भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है हरिद्वार के जिला अधिकारी/जनपद आपदा प्रबंधन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है

“भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10:00 बजें जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13.09.2024 को जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों / गदेरों में तेज प्रवाह आने की सम्भावना है। तद्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी रेड एलर्ट के दृष्टिगत दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.