हरिद्वार पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बरेली से स्मैक की डिलीवरी लेकर सप्लाई करने आए दो तस्करों और एक दम्पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम स्मैक, 14 हजार रूपए, डिजिटल तराजू व तस्करी में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रूपए है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस द्वारा सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व मे सुभाष नगर मे चल रहे स्मैक के कारोबार कार्रवाई करते हुए एक दम्पत्ति सहित चार ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली से आई-20 कार मे स्मैक लेकर सुभाष नगर पहुंचे थे। जिसके बाद मुखबिर की सुचना पर ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को महिला तस्कर मीनू के घर से गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से डिलीवरी कर आई-20 कार मे यह स्मैक आरोपी दंपति को देने आए थे।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि महिला काफी समय से एनडीपीएस के एक्ट में फरार चल रही थी। साथ ही महिला का पति अभिषेक पूर्व मे भी जेल जा चूका है। चारो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार नशा तस्करः-
- रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार
- शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार
- अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह
निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जि
बिजनौर हाल निवासी चोर गली
- महिला पत्नी अभिषेक
बरामद माल:- - कुल 308 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 30 लाख 80 हजार रुपए)
- नगदी 14000/- (स्मैक बिक्री से प्राप्त)
- एक डिजिटल तराजू।
4- कार 120 रंग सफेद रजि० नम्बर UK17R-2584