बहादराबाद के आबादी क्षेत्र में में मगरमच्छ आने से हड़कंप मचा,वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से किया मगरमच्छ को काबू।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article

पीठ बाजार क्षेत्र में घर के बाहर घूमता दिखा मगरमच्छ।
मौके लोगों की भीड़ हुई जमा।
वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से किया मगरमच्छ का रेस्क्यू।
मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
बहादराबाद में आज सुबह एक मगरमच्छ पीठ बाजार वाली गली नंबर 1 में टहलता देख हड़कंप मच गया गया। गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्राम प्रधान नीरज चौहान के द्वारा सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही वन विभाग की हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी और बहादराबाद वन बीट के अधिकारी और कर्मचारी आदि कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को काबू किया। जिसके बाद मगरमच्छ को उसके सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई, मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। शैलेन्द्र सिंह नेगी रेंजर वन विभाग हरिद्वार ने बताया कि बहादराबाद में एक मगरमच्छ के आने की ग्राम प्रधान नीरज के द्वारा सूचना दी गई थी इसके बाद तत्काल हम उसे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए दलबल के साथ बहादराबाद पहुंचे और बिना किसी जनहानि के मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया है और अब उसे उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान वन विभाग हरिद्वार के वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, वन कर्मी सौरभ सौलंकी सहित बहादराबाद वन बीट के कर्मचारी एवं क्युआरटी टीम के सदस्यों सहित ग्राम प्रधान नीरज चौहान और स्थानीय पुलिस व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.