हरिद्वार खड़खड़ी कुंज गली में कपिल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज सातवें दिन समापन हुआ जिसमें सुदामा चरित्र पर झांकी फूलों की होली और अंत में भंडारा सम्मिलित था
https://youtube.com/live/y64ONmqQxgQ?si=cRpecm5wbz7hqp4Q
शास्त्रों में कहा गया है कि भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा दर्शन नहीं करने चाहिए इसका कारण बताया आज सातवें दिन कथा व्यास ने। आज सातवें दिन कपिल परिवार द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह कथा का समापन हुआ जिसमें व्यास भागवत आचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री ने सुदामा मिलन जामवंत कथा अनिरुद्ध और प्रद्युमन की कथाओं का वर्णन किया समापन के समय भंडारे का आयोजन किया गया आज की कथा के प्रारंभ में जामवंत के श्री कृष्ण जी से मिलन की कथा बताई गई कथा में बताया गया कि श्री कृष्णा पर मणि की चोरी का मिथ्या आरोप लगा इसका कारण बताते हुए व्यास जी ने बताया की श्री कृष्ण ने भाद्रपद महा का चतुर्दशी तिथि का चंद्र दर्शन कर लिया था जो की श्री गणेश जी द्वारा शापित तिथि है, जब जामवंत जी ने श्री कृष्ण को नहीं पहचाना तो वह उनसे युद्ध कर बैठा और फिर वह श्री कृष्ण को पहचान गया और मनी के साथ अपनी पुत्री भी श्री कृष्ण को सौंप दी उनकी पुत्री जामवंती श्री कृष्ण की पटरानी बनी।
कथा व्यास शास्त्री जी ने सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि सुदामा को जिस हाल में थे उसे हाल में रहकर प्रभु का ध्यान करते थे लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें जिद करके श्री कृष्ण के पास द्वारिका भेजो द्वारिका में सुदामा कृष्ण का जो मिलन हुआ किस प्रकार श्री कृष्णा नंगे पैर दौड़ते हुए अपने बाल सखा सुदामा से मिलने आए उसका बड़ा सुंदर चित्रण व्यास जी ने किया सुदामा और कृष्ण की झांकी भी प्रस्तुत की गई उनके साथ उपस्थित श्रद्धालु झूम-झूम कर नाचने लगे। कथा के दौरान फूलों की होली भी खेली गई। श्रीमद् भागवत के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया देश में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज की कथा में प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया महामंत्री मनोज रावत सहित प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी अश्विनी अरोड़ा मनोज खन्ना हरि गौतम आदि पत्रकार और पूर्व पार्षद बृजभूषण विद्यार्थी , वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर श्यामपुरी, कृष्ण कुमार सूरी, गणेश दत्त, ललित सचदेवा आचार्य योगेश उमेश बहुगुणा नीरज शर्माआदि सहित आज मुख्य यजमान , सुभाष कपिल,दिलीप कपिल, अनिल कपिल ललित कपिल हर्ष कपिल हिमांशु कपिल सहित ,शशि सूरी, कमलेश सूरी, अशोक वर्मा, नारायण,सुनीता वर्मा पूनम भट्ट, शेफाली भट्ट, राजकुमारी सतलेवाल ,सुधा सतलेवाल,उमा बत्रा, चमन लाल खट्टर, नीलम खट्टर , उरमन मदान ,रेखा मदान ,नीलम मदान ,पूनम अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा, सरिता अरोड़ा, सारिका सचदेवा, सुषमा गंभीर शालू गंभीर सावित्री बाधवा, टीना बाधवा, टीना कपिल ,विमला भट्ट, पिंकी भट्ट, सत्यवती शर्मा सीता शर्मा सीमा कपिल अनुराधा कपिल सुनीता कपिल नीलम कपिल इशिका कपिल देव कपिल, रीता कपिल ,स्वर्ण कांता, जितेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा राहुल कपिल, मानसी, दर्ष आदि उपस्थित रहे।