पुलिस विभाग के संचार विभाग के गिरधर दत्त जोशी को पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मान सहित दी गई अंतिम विदाई

Police हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व परिजनों द्वारा उपनिरीक्षक स्वर्गीय गिरधर दत्त जोशी को कनखल घाट पर सम्मान श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई ।

कल 24 फरवरी को पुलिस विभाग की संचार शाखा में नियुक्त उपनिरीक्षक गिरधर दत्त जोशी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें उपचार हेतु जीडी अस्पताल मैं भर्ती किया गया, उपचार के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गयाl  मूल रूप से ग्राम पल्सों, पोस्ट- चम्पावत जनपद चम्पावत के मूल निवासी गिरधर जोशी वर्तमान में सरकारी आवास रानीपुर कोतवाली परिसर में परिवार सहित निवास कर रहे थे ।वे वर्ष.1986 को पुलिस विभाग में भर्ती हुई थे जो दिनांक 28.02.2008 को जनपद पौड़ी गढवाल से स्थानांतरित होकर जनपद हरिद्वार में  कोटि की सेवाएं दे रहे थेl स्व०गिरधर जोशी का आज कनखल श्मशान घाट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों / कर्मचारी गणों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में  ससम्मान नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुएअंतिम विदाई दी गई l उक्त अवसर पर  बसंत बल्लभ तिवारी पुलिस अधीक्षक संचार मुख्यालय देहरादून, स्वतंत्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर,  विपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक संचार, श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कनखल, श्री भुवन चंद निरीक्षक संचार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *