काठगोदाम से अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संचालन की रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेन संचालन की मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आसानी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उन्होंने ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था। रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए ट्रेन संचालन को स्वीकृति दी है। ज्ञात रहे कि नैनीताल के लिए काठगोदाम अंतिम रेलवे स्टेशन है, इस प्रकार इस ट्रेन से कुमाऊं मंडल सीधे पंजाब से जुड़ जाएगा।