07 दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए आशुतोष नेगी को एससी-एसटी एक्ट में जमानत मिल गई है आपको बता दें कि पत्रकार आशुतोष नेगी को 5 मार्च को एससी-एसटी एक्ट में पुलिस द्वारा पौड़ी से गिरफ़्तार किया गया था. उसी दिन उन पर पुलिस से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का एक और मामला दर्ज कर लिया गया था, फिलहाल एससी एसटी मामले में आशुतोष नेगी को जमानत मिल चुकी है। आशुतोष नेगी उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में केस की पैरवी कर रहे थे उनकी गिरफ्तारी को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा था जबकि पुलिस द्वारा इसका खंडन भी किया गया पुलिस ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट का अंकिता भंडारी केस से कोई संबंध नहीं है यह केस पहले दर्ज था।कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने एक्स पर जानकारी साझा की है और कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।