जीवन में खेल जरूरी- आरती सैनी, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गोकुलपुर का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया ।

खेल शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article




शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान- एस पी चौहान
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल गोकुलपुर नारसन में मां सरस्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
    वार्षिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मार्शल आर्ट वुशू राष्ट्रीय कोच एवं जिला वुशु एसोसिएशन सचिव आरती सैनी ने रिबन काटकर किया।
     मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आरती सैनी ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। खेल से सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। खेल युवाओं के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाकर खेलों को बढ़ावा दिया है.
      इसी तरह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई खेल नीति लाकर खिलाड़ियों को कई सुविधाएं प्रदान की हैं। जिससे प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया.
       इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक एसपी सिंह चौहान ने कहा कि ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान है और हमारी संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने में हमेशा अग्रणी रही है।
       स्कूल प्रबंधक सीमा सैनी ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु सैनी ने कहा कि भारत का विकास देश के खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है।
      इस मौके पर प्रधान विनोद कुमार, पिंकू, जसवीर, मास्टर यशपाल, विजेंद्र, मनोज चौधरी, ओमवीर दिनेश एडवोकेट रूड़की आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.