टोल कर्मियों का दुस्साहस, टोल की फर्जी रसीद दी विरोध करने पर पुलिस कर्मी को ही पीट डाला, टोल मैनेजर सहित 10 गिरफ्तार।

Police अपराध हरिद्वार

टोल कर्मियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने गलत रसीद देकर पुलिसकर्मी को ही पीट डाला , एस एस पी हरिद्वार ने लिया संज्ञान , टोल मैनेजर सहित 10 कर्मचारियो को किया गिरफ्तार ।बहादराबाद टोल प्लाजा पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही अपने परिवार सहित हरिद्वार से वापस मेरठ जा रहा था। टोल कर्मियों ने उससे टोल के ₹200 वसूले और 200/- वसूल कर फर्जी रसीद और मारपीट का मामला भी सामने आया है। जिसके बाद टोल प्लाजा के 10 कर्मचारियों को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना बहादराबाद थानांतर्गत शुक्रवार को वादी वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह नि0 ग्राम घाट परतापुर मेरठ उ0प्र0 द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 12 अक्टूबर 2023 को समय करीब 21.30 बजे हरिद्वार से मेरठ अपने घर जा रहा था जब मै अपनी कार से शान्तरशाह स्थित टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये मांगे तो मेरे द्वारा टोल टैक्स 200 रुपये दिये गये और इनके द्वारा फीस रसीद दी गई। जिसको थोड़ा आगे आकर देखा तो वह रसीद फर्जी थी। जिस पर किसी और गाड़ी का नंबर डला था, जब मेरे द्वारा टोल पर उक्त फर्जी रसीद के संबंध में बोला तो टोल पर मौजूद 10-12 लोगो द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डो से मारपीट कर घायल कर दिया व गाड़ी में तोड फोड कर वादी का फोन छीनकर वादी के पत्नी व बच्चो से साथ मारपीट की गयी तथा धोखाधडी से टोल की फर्जी रसीद दी गयी।जिसके सम्बन्ध में थाने द्वारा तत्काल
मु0अ0सं0- 420/23 धारा-
47,148,323,420,427,392,509,120 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 चरण सिंह सुपुर्द की गयी।
विवेचक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, बयान व सूचना पर 14 अक्टूबर को राधिका इन्कलेव निकट टोल प्लाजा से वादी का छीना गया मोबाईल सहित 10 अभियुक्तों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। हरिद्वार के एस एसपी परमेंद्र डोबाल ने कहा कि किसी किस्म की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे कोई भी हो।

गिरफ्तार अभि01- अतुल कुमार पुत्र अजय कुमार उम्र – 20 वर्ष नि० परसीय थाना बिसौली जिला बदायू | 2- आशीष पुत्र संजय उम्र 22 वर्ष निवासी जन्धेडा थाना मनिहारन – सहारनपुर। 3- कुमार गौरव पुत्र नेत्रपाल उम्र- 27 वर्ष निवासी हथहोवा थाना झिझांना शामली 14- मोनू यादव पुत्र सत्यपाल सिंह उम्र – 39 वर्ष निवासी इस्लामपुर थाना सिकन्दराबाद । 5- प्रदीप मिश्रा पुत्र ब्रजमोहन मिश्रा जिला रीवा मध्य प्रदेश 16- अमरदीप पुत्र कमल सिंह उम्र – 48 वर्ष निवासी फूलपुरा थाना भिवानी हरियाणा 17- शिवम कुमार पुत्र मुकेश उम्र – 20 वर्ष नि० वदान थाना नगला खंगर आगरा 18 – गगन कुमारपुत्र कमिस्टर सिंह उम्र – 22 वर्ष निवासी सहजना थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर । 9- नवनीत पुत्र इन्द्र उम्र- 23 निवासी सलारपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर 110- राजेन्द्र मौर्या पुत्र रामनाथ मौर्या उम्र- 45 वर्ष निवासी बेनीगंज प्रयागराज उ0प्र0 | *पुलिस टीमा- उ0नि0 चरण सिंह चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार2- हे०का विनोद चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार | 3 – कानि० सुनील चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार 14 – कानि0 विकास थापा, थाना बहादराबाद हरिद्वार।

V

Leave a Reply

Your email address will not be published.