श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन  व्यास जी ने कहा “राजा परिक्षित को तो पता था कि उसके पास 07 दिन हैं लेकिन औरों को पता नहीं कौनसे पल मृत्यु आ जाए “

धार्मिक हरिद्वार
Listen to this article

महाभारत युद्ध समाप्त होने के बाद के प्रसंग पर व्यास जी ने कहा राजा परिक्षित को तो पता था कि उसके पास 07 दिन हैं लेकिन ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं कि कौनसे पल मृत्यु आ जाए।

कुंज गली से बही ज्ञान की गंगा, श्रद्धालु हुए भावविभोर।श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री जी ने महाभारत की समाप्ति के बाद का वर्णन करते हुए कहा महाराज परीक्षित के सर पर जब कलयुग सवार हुआ और महाराज वन में गए। उनको प्यास लगी तो समीक ऋषि से पानी मांगा। ऋषि समाधि में थे, इसलिए पानी नहीं पिला सके। परीक्षित ने सोचा कि साधु ने अपमान किया है। उन्होंने मरा हुआ सांप उठाया और समीक ऋषि के गले में डाल दिया। यह सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने समीक ऋषि के पुत्र को दी। ऋषि के पुत्र ने शाप दिया कि आज से सातवें दिन तक्षक नामक सर्प आएगा और राजा को डस कर मार देगा। समीक ऋषि को जब यह पता चला तो उन्होंने कहा  कि यह तो महान धर्मात्मा राजा परीक्षित हैं और यह अपराध इन्होंने कलियुग के वशीभूत होकर किया है। समीक ऋषि ने जब यह सूचना जाकर परीक्षित महाराज को दी तो वह अपना राज्य त्याग कर गंगा नदी के तट पर पहुंचे। वहां बड़े ऋषि, मुनि देवता आ पहुंचे और अंत में व्यास नंदन शुकदेव वहां पहुंचे। शुकदेव को देखकर सभी ने खड़े होकर उन्हें प्रणाम किया । कथा व्यास शास्त्री जी कहते हैं कि जीने की कला के लिए रामचरित मानस में जाएं और मृत्यु को जीतने के लिए श्रीमद्भागवत का ज्ञान। राजा परिक्षित को तो पता था कि उसके पास 07 दिन हैं लेकिन ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं कि कौनसे पल मृत्यु आ जाए। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा में अनेक प्रसंग सुनाए थे
मुख्य यजमान हिमांशु कपिल, सुभाष कपिल,दिलीप कपिल, हर्ष कपिल सहित सीता शर्मा सीमा कपिल अनुराधा कपिल सुनीता कपिल नीलम कपिल तुषार कपिल राहुल कपिल मानसी कपिल इशिका कपिल देव कपिल, रीता कपिल ,स्वर्ण कांता, जितेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, कृष्णा बोस, शशि सूरी, पूनम भट्ट, शेफाली भट्ट, सुधा सतलेवाल,उमा बत्रा, चमन लाल खट्टर,  नीलम खट्टर ,  कमल किशोर शर्मा आशा शर्मा उरमन मदान ,रेखा मदान ,नीलम मदान ,पूनम अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा, सरिता अरोड़ा, सारिका सचदेवा, सुषमा गंभीर शालू गंभीर सावित्री बाधवा, टीना बाधवा, टीना कपिल ,विमला भट्ट, पिंकी भट्ट, सत्यवती शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.