
सुप्रयास कल्याण समिति के महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संस्था ने प्रतिभावान छात्रों की फीस के रूप में विभिन्न विद्यालयों में 46270 रुपए जमा कराए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रयास कल्याण समिति 2004 से आर्थिक रुप से अशक्त किंतु प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिवर्ष चयन कर उनकी शिक्षा आदि का निर्वहन करती आ रही है।इसी क्रम में संस्था द्वारा शैक्षिक वर्ष 2023 – 24 के लिए चयनितआर्थिक रूप से अक्षम 24 प्रतिभावान छात्रों की छह माह की शेष फीस जमा कराए जाने के क्रम में आज चेतन ज्योति स्कूल भूपतवाला में अध्ययनरत छात्रों की ₹ 18900 /- ; शिवा नेशनल स्कूल हरिपुर कलां में अध्ययन रत छात्रों की शेष फीस ₹ 14900 /- , ऋषि इंटरकालेज खड़खड़ी में ₹ 9120 /- तथा ऋषि लोटस स्कूल में अध्ययन रत छात्रा की इस वर्ष की शेष धनराशि ₹ 3350/- चेकों कर माध्यम से संस्था कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मित्तल , पारेश्वर जोशी , चंद्रकांत कौशिक , श्रीमती कामना गोयल , श्रीमती विनीता बलूनी (बिन्दु ) और श्रीमती रश्मि कौशिक एवं कु. दीपांशी गोयल द्वारा उनके विद्यालयों में जमा करवाई गई है।


ज्ञात रहे की सुपरस कल्याण समिति सामाजिक कार्यों में बढ़-कर कर भाग लेती है शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों की फीस जमा करवाने के अतिरिक्त इस संस्था द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए फीस पाठ्यपुस्तक आदि की व्यवस्था करवाई जाती है इनके अतिरिक्त भी यह संस्था अन्य सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह करती है। विभिन्न विषयों पर छात्रों को कॉउंसलिंग व मार्गदर्शन कर रही है, इसके साथ मनोवैज्ञानिक डॉ वीणा कृष्णन द्वारा छात्रों में भय, अवसाद आदि से बचने सम्बन्धी उपाय पर वार्ता करवाई गई है । संस्था के महासचिव डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष चयनित 24 छात्रों फीस जमा करवाई जाने के लिए विशेष सहयोग करने वालों में मयंक जैन ,सेठ सुनील श्रोत्रिय ,एम शर्मा परिवार, बालवीर कृष्ण, हरीश भथुला ,धीरज पंच भैया, ममता महेश्वरी ,डॉक्टर शिवम नारायण शर्मा, श्रीमती जया चावला, प्रतीक शर्मा ,संगीता खंडूरी ,प्रशांत पालीवाल, शांतनु शर्मा प्रदीप बंटी, मुकेश वार्ष्णेय विकास ध्यानी, दीप तिवारी नितिन ममगाईं ,संजीव शास्त्री, मेघा तिवारी ,कामना गोयल ,राकेश अग्रवाल, बिंदु बलूनी ,सचिन मोहन शर्मा ,डॉक्टर अनिरुद्ध पोरवाल ,जेटली परिवार, परमजीत सिंह ,शालिनी जैन ,पद्मावती, भुवनेश पाठक ,अजय जोशी, नीलम शर्मा ,अभय चौहान, नीरज ममगाईं, रीता गुरुरानी, पारेशर जोशी, दिवाकर श्री कुंज, रश्मि कौशिक ,श्वेता शर्मा, रमेश रतुड़ी, रानी गुप्ता सीमा जोशी मंजू लखेरा चंद्रशेखर कौशिक हर्ष कलरा ,संजय भगत ,नीतू तिवारी ,अमन तिवारी, सोमित डे आदि का विशेष योगदान है ।
