राजाजी पार्क के चिल्ला जोन के गेट आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। पार्क कर्मियों में उत्साह का माहौल है, 06 महीनों से वीरान पड़ा यह क्षेत्र अब पर्यटकों से गुलजार होगा।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजाजी टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत चीला पर्यटक जोन के गेट 15 नवम्बर 2024 से 15 जून 2025 तक पर्यटकों हेतु डा० कोको रोसे निदेशक / वन संरक्षक, राजाजी टाइगर रिजर्व द्वारा विधिवत खोले गये. इस अवसर पर निदेशक डा० कोको रोसे ने आए हुए पर्यटकों का माला अर्पण कर स्वागत किया गया, एवं पर्यटकों को राजाजी रिजर्व में पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में
महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
पर्यटकों को वन क्षेत्र में घूमते समय आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। वन क्षेत्र में चलने वाली जिप्सियों के चालकों को पार्क के चलने हेतु उचित दिशा-निर्देश भी दिये
गये। इस अवसर पर सुश्री सरिता भट्ट वन्यजीव प्रतिपालक चीला, सुरेन्द्र सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी चीला रेंज, राजेश जोशी, वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज, दीपक रावत, वन क्षेत्राधिकारी रवासन यूनिट, मेघपाल सिंह, उप राजिक चीला एवं हरपाल सिंह गुंसाई वन दरोगा, राहुल सैनी पर्यटन प्रभारी चीला सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहें।