सिलक्यारा टनल से मजदूरों की निकासी में अभी कुछ और वक्त लग सकता है। मजदूरों को निकालने का काम मैनुअली किया जाएगा उससे पहले ऑगर मशीन को निकाला जाएगा जिसमें कल तक कासमय लग सकता है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज फिर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि सभी मजदूर ठीक है। मजदूरों से बात हुई है, वो ठीक है। उन्होंने बताया कि मजदूरों को भोजन पानी मिल रहा है। हैदराबाद से कटर लाया जा रहा है साथ ही प्लाज्मा कटर मंगवाया गया है पाइप में से ऑगर मशीन मशीन के टूटे हिस्से कल तक निकाले जाएंगे सीएम ने कहा कि सारा ध्यान मजदूरों को निकलाने पर है। वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी किया जा रहा है। इसलिए मजदूरों की सकुशल निकासी में कुछ समय लगेगा। इस दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और शासन सचिव एस एस संधु भी उपस्थित रहे।

