हर वर्गीय व्यापारी को मिले राज्य सरकार से विशेष सुविधाएं- सुनील सेठी। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को 11 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन। मदन कौशिक से रखी मांग व्यापारियों के लिए विशेष आयोग का हो गठन आकस्मिक परिस्तिथियो में हर छोटे बड़े व्यापारी के लिए विशेष राहत पेकेज की हो उसमे व्यवस्था । छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को नए रोजगार लगाने को मिले विशेष व्यवस्थाएं।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से मिलकर उन्हें उत्तराखंड में व्यापारियों के हित में एक आयोग के गठन की मांग को लेकर राज्य सरकार संबंधित ज्ञापन सोपा। सुनील सेठी ने 11 सूत्रीय ज्ञापन में मांग रखते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास को अग्रसर राज्य सरकार लगातार पर्यटन विकास को लेकर कार्य कर रही है व्यापार बड़ रहा है तो हर वर्गीय छोटे से बड़े व्यापारी का निवेश भी बड़ रहा है जो समय समय पर सरकार को विभिन्न कर देकर राजस्व बड़ाने का कार्य करता है ऐसे व्यापारी को आकस्मिक परिस्तिथियों के समय राज्य सरकार से कुछ विशेष राहत मिलनी चाहिए जिसमे उसके व्यापार से लेकर उसके जीवन यापन के लिए विशेष राहत पेकेज का प्रावधान हो। नए रोजगार को लेकर सब्सिडी सहित लोन की व्यवस्था हो इसके लिए एक विशेष आयोग बने जिसमे सभी छोटे बड़े मध्यम वर्गीय व्यापारियों को सरकार राहत देते हुए एक आयोग बनाए ।व्यापारियों का भी निशुल्क बीमा आकस्मिक स्तिथियों में व्यापारियों को मुआवजा मिलने का विशेष प्रावधान आयोग गठन में शामिल हो। जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, विदित शर्मा एवं आकाश भाटी ने संयुक्त रूप से कहा कि हर व्यक्ति कही न कही व्यापार जगत से जुड़ा है चाहे वो किसी भी रूप में व्यापार कर रहा हो । आकस्मिक समय पर सरकार द्वारा किसी भी योजना की जद में आने वाले हर वर्गीय व्यापारी उसके परिवार के लिए स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ व्यापार का बीमा एवं उसका निशुल्क बीमा के लिए विशेष प्रावधान एवं समुचित आर्थिक मदद का प्रावधान होना चाहिए । राज्य सरकार को एक ऐसे आयोग का गठन करना चाहिए जिससे व्यापारियों को भी उसका लाभ मिल सके जिसके लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार के समक्ष महानगर व्यापार मंडल की मांग को रखा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नथीराम सैनी,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल , एस एन तिवारी, रमेश सिंह, पवन पांडे,भूदेव शर्मा,सोनू चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा , , नंद किशोर पांडे,अनिल कुमार, गौरव गोतम उपस्थित रहे।।