बंद पड़े पीएफ कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा, पकड़े गए 03 आरोपियों में एक किशोर भी शामिल, चोरी किया समान बरामद।

अपराध हरिद्वार
Listen to this article

बंद पड़े पीएफ कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा, 03 दबोचे
आरोपियों में एक किशोर भी शामिल, चोरी किया समान बरामद
सुभाषनगर स्थित बंद पड़े पीएफ कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने एक किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने कार्यालय से चोरी किया गया समान एसी विंडो, दो सीलिंग फैन और एक घड़ी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
जिनमें दो आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि किशोर करे किशोर न्यायालय में पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजा गया है।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नीतू चौहान पत्नी सुरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोहल्ला चाकलान धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने 17 अगस्त 23 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका एक मकान सुभाषनगर गली नम्बर ए-1 ज्वालापुर में स्थित है। जिसमें पीएफ का कार्यालय खोला गया था। लेकिन काम कम होने के कारण कार्यालय को बंद कर दिया गया। जिसमें अज्ञात द्वारा मेन गेट का ताला तोड़ कर कार्यालय से इन्वेटर बैटरी, बिजली बोर्ड, समर सीविल स्टार्टर, दो सीलिंग फैन, एसी वींडो, मेज की दरार में रखी हाथ की घंडी चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चोरों को दबोचने के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया। इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की शाम को फाउंड्री गेट से धीरवाली को जाने वाले कच्चे रास्ते से एक किशोर समेत तीन संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने पीएफ कार्यालय से चोरी किया गया समान एसी विंडो, एक हाथ की घड़ी और दो सीलिंग फैन बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर हरिद्वार और शाहरुख पुत्र निसार निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामल दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद
न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि किशोर के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसको किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.