बनफूलपुरा बवाल के दौरान हुई प्रकाश की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, पुलिस कर्मी ने व्यक्तिगत रंजिश में की थी हत्या।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

बनभूलपुरा, हल्द्वानी दंगे की घटना से मृतक प्रकाश की हत्या का संबंध नहीं निकला। अवैध संबंधों के चलते प्रकाश की हत्या हुई थी।

गत 09 फरवरी को इंद्रानगर रेलवे फाटक से आगे आंवला गेट गौला बाईपास मेन रोड पर प्रकाश कुमार का शव मिला था।इसका खुलासा करते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रकाश की हत्या एक पुलिसकर्मी ने ही की थी ।

करण बताते हुए उन्होंने खुलासा किया की प्रकाश के पुलिसकर्मी की पत्नी से संबंध थे। प्रकाश ने उसके वीडियो बना लिए थे जिन्हें दिखाकर वह ब्लैकमेल कर रहा था।जब कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को इसका पता चला तो उसने अपनी पत्नी से कहकर प्रकाश को बुलवाया और गौलापार ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह,उसका साला सूरज उसका दोस्त और साले का दोस्त और पत्नी शामिल थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को 04 कारतूस सहित बरामद कर लिया । पुलिस ने 302 में मुकदमा दर्ज कर विरेन्द्र सिंह,सूरज और उनके दोस्तों को हिरासत में ले लिया है जबकि उसकी पत्नी फरार हो गई उसे भी पुलिस शीघ्र पकड़ लेंगे उन्होंने कहा कि सबसे पता चलता है की प्रकाश की मृत्यु का वनफुल पूरा प्रकरण से कोई संबंध नहीं है।

अभियुक्तगण
1-कांस्टेबल बीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम आलावृद्धि पोस्ट- नागवा नाथ, थाना खटीमा, ऊधमसिंह नगर

2- सूरज बाईन पुत्र पवित्र बाईन निवासी शक्तिफार्म नं0-1, बैकुण्ठ नगर, थाना सितारगंज, ऊधमसिंह नगर

3- प्रेम सिंह पुत्र स्व० रविशंकर सिंह निवासी ढौराडाम, थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर।

4- नईम खान उर्फ बबलू पुत्र स्व० नसीम खान निवासी इन्द्रानगर पश्चिमी वार्ड नं014 उजाला नगर, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल।

5- प्रियंका पत्नी बीरेन्द्र (फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published.