चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार डा धन सिंह रावत को मेडिकल कॉलेज के सभागार श्री कोट श्रीनगर में अपनी मांगों पोष्टिक आहार भत्ता नर्सेस संवर्ग की भांति रोगियों के संपर्क में रहने पर दिया जाना न्यायोचित होगा, पदोन्नति लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक पर आई पी एच एस मानकों के तहत की जाए, कोविड प्रोहत्साह भत्ता आज तक जनपदों के कर्मचारियों को नही मिला है जबकि चिकित्सा अधिकारियों को10,000 रुपये दिया जा चुका है का ज्ञापन दिया जिसके लिए माननीय मंत्री जी ने उस पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत जिलाअध्यक्ष पौड़ी नागेश नोडियाल मंत्री मेडिकल कालेज मुकेश ,उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद जुगरान,भगवान सिंह, रजनीकांत, प्रकाश कोठारी ने ज्ञापन देकर मांगो के निस्तारण का अनुरोध किया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत जिला अध्यक्ष नागेश नोडियाल ने कहा कि माननीय मंत्री जी द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के हर संवर्ग की की पदोन्नति की जा रही है शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति की गई है बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है जिससे विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में एक आशा की किरण जगी है कि अब हम कर्मचारियों की पदोन्नति लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक के पदों पर हो सकती है साथ ही नर्सेस संवर्ग की भांति मरीजों के संपर्क में रहने के पर पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाना चाहिए क्योंकि चतुर्थ श्रेणी कर्मी मरीजो के संपर्क में ज्यादा रहते हैं किंतु उन्हें पौष्टिक आहार भत्ता नही दिया जाता है उन्होंने कहा कि कोविड में अग्रिम पंक्ति में रहने के बाद भी आज तक कोविड प्रोहत्साह भत्ता नही दिया गया है जबकि मेडिकल ऑफिसर, एन एच एम कर्मियों को दस हजार रुपये और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कोविड भत्ता आपके आदेशनुसार दे दिया गया है किंतु सिर्फ जनपदों के चतुर्थ श्रेणी कर्मी आज भी इससे वंचित हैं इसलिये हमारी इन मांगों पर आपके द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निस्तारण करने की कृपा करेंगे।