उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया।
आज प्रेस क्लब हरिद्वार में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर यह घोषणा की ।नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
प्रेस वार्ता में नरेश शर्मा ने कहा कि 2 साल पहले उन्होंने पार्टी की नीतियों के बारे में सुनकर उससे प्रभावित होकर भाजपा छोड़ आप पार्टी का दामन थामा था और आम आदमी पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन 2 साल पार्टी में रहने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ पार्टी की कटनी और करनी में भारी अंतर है । यह पूछे जाने पर की आप पार्टी छोड़ने के बाद क्या उनके घर वापसी होगी उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर टाल दिया ।उन्होंने आज प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है
मैं नरेश शर्मा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व प्रतियाशी विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण आम आदमी पार्टी मैनेआम आटनी पाटी के कुछ सिद्धांतों को देखते हुए २०२२ में आम आदमी पार्टी जॉइन की और विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन रिजल्ट एकदम विपरीत रहा कारण आम आदमी पार्टी की लोगी ने सिरे से नकार दिया
1) अरविन्द केजरिवाल चुनाव लड़ने से पहले इंडिया गठबंधन के जिन लोगों को मंधी से भ्रष्टाचारी बताते थे और कसम कहते ये कि कभी इन लोगों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे क्योंकि इन्होंने देश की जनता को लूटने का कार्य किया आज वही केजरिवाल गठबंधन की गोद में बैठ गए
2) केजरिवाल और मनीष सीसोदिया कहते थे कि सरकार में आने के बाद न ही बंगला लेंगे न ही गाडी लेगे न ही कोई सुरक्षा लेंगे क्योंकि हम तो आम आदमी है हमें किसी से कोई डर नहीं है लेकिन आज उनका शीश महल जी अभी कुछ समय पहले तक मुख्यमंत्री आवास हुआ करता था जिसमे सो करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए गए
3) अरविन्द केजरिवाल कहते है कि, मैंने कभी शराब नहीं पी कोई गलत काम नहीं किया लेकिन उन्होंने दिल्ली के हर गली मोहल्लने में शराब की दुकान खोली और शराब घोटाले के कारण मनीष सीसोदिया और अरविन्द केजरिवाल दोनी को जेल जाना पड़ा
4) देश में आम आदमी पार्टी संगठन के नाम पर शून्य है यह केवल वन मैन शो की स्थिति है
5) उत्तराखण्ड में 2022 चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई पार्टी के नेता चुनाव के दौरान पिकनिक मना रहे थे
6) आज उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की स्थिति यह है कि कोई व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष बनने को तय्यार नहीं था जिसके बाद पार्टी ने एक व्यक्ति को पंजाब से लाकर प्रदेश अध्यक्ष बनाया उत्तराखण्ड में आम आदमी का नहीं तो आज कुछ है न ही भविष्य में कुछ है
7) कुछ दिन पूर्व 2022 में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे पार्टी छोड़कर चले गए यही नहीं प्रदेश अध्यक्ष चले गए पूरी कार्यकारिणी चली गई और आज मैं अपने पूर्ण दायित्व से मुक्त होता हूँ और आम आदमी पार्टी छोड़ रहा हूँ
नरेश शर्मा (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आदमी पार्टी)