“22 साल पहले खोया हुआ बेटा है”  भजन गाकर सबको भावुक करने वाले का दावा। जब सच्चाई सामने आई तो वह निकला ठग ।

अपराध उत्तर प्रदेश
Listen to this article

संयासी बने लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा था ।राजा भरथरी का भजन गाकर सबको भावुक कर रहा था।

उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि 22 साल पहले गुम हुआ युवक साधु के वेश में अपने घर लौटा है और अपनी मां से भिक्षा मांग रहा है, बड़ा भावुक दृश्य देखने को मिला। वह गा रहा था और परिजनों रो रहे थे।लेकिन अब सच कुछ और ही सामने आया है जिसमें पता चला कि वह साधु के वेश में आया उनका बेटा अरुण नहीं बल्कि नफीस नाम का ठग था।
इस ठग युवक को अपना बेटा समझकर परिवारवाले कोशिश कर रहे थे कि वह साधु का भेष छोड़ गृहस्थ जीवन जीने लगे। पहले तो इसके लिए उस शख्स ने मना किया, लेकिन बाद में फोन कर कहने लगा कि अगर उसे वापस पाना है तो उसके मठ को 11 लाख रुपए देने होंगे। अपने बेटे को पाने की चाह में पिता ने आव देखा न ताव झट से अपनी 14 बिस्वा जमीन बेचकर बेटा वापस पाने की तैयारी में जुट गए। पूरा सौदा 3 लाख 60 हजार में जाकर तय हुआ। लेकिन इसी बीच पता चला कि जिस लड़के के लिए परिवार अपना सबकुछ बेचने के तैयार हो गया है वो उनका बेटा अरुण नहीं बल्कि ठग नफीस है जो असल में गोंडा के टिकरिया गाँव का है। सच्चाई उजागर होते ही वह अपने बताए पते से फरार हो गया। अब पुलिस उसके पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.