हरिद्वार के जिला अस्पताल से सक्शन मशीन चोरी से मचा हड़कम्प, इतनी बड़ी मशीन को ले जाते किसी ने नहीं देखा।
सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर मशीन को तलाशा, नहीं मिली सफलता
मशीन चोरी के यंयय़वक्त तैनात स्टॉफ की तय की जा रही जिम्मेदारी, होगी भरपाई
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार अभी तक मरीजों व तीमारदारों के मोबाइल फोन व पर्स चोरी होने की शिकायतें मिलती रही है। लेकिन इस बार तो जिला अस्पताल से सक्शन मशीन चोरी हो जाने से अस्पताल में हड़कम्प मचा है। सेक्शन मशीन कोई छोटी मोटी मशीन नहीं है जिसे कोई जेब या छोटे मोटे बैग में रख कर ले जाए। इस लिए ऐसी चोरी पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
निचले वार्ड से हुई सक्शन मशीन चोरी के सम्बंध में अस्पताल के सिस्टरों ने लिखित में पीएमएस को
शिकायत की है। जिसके बाद अस्पताल में सक्शन मशीन चोरी की घटना को लेकर स्टॉफ में एक-दूसरे की
जिम्मेदारियों को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे है। वहीं अस्पताल प्रबंधन जिस स्टॉफ के ड्यूटी के वक्त मंशीन चोरी की घटना हुई हैं, उस स्टॉफ की जिम्मेदारी तय की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि चोरी हुई मशीन की भरपाई भी उसी
स्टॉफ से करने की बात कही जा रही है। देखना होगा कि स्टॉफ की लापरवाही की जिम्मेदारी तय होने की बात वास्तव
में तय हो पाती हैं या फिर दावे हवा हवाई की साबित होते है। सक्शन मशीन की चोरी की घटना ने जिला
अस्पताल में सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल हरिद्वार में निचले वार्ड में रखी
सक्शन मशीन चोरी हो गई। लेकिन मशीन कब और कैसे चोरी हुई इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। बताया
जा रहा हैं कि सक्शन मशीन की चोरी होने का पता रविवार यानि 28 अप्रैल 24 को उस वक्त लगा, जब अस्पताल में
भर्ती मरीज को सक्शन देने की जरूरत पड़ी। जब सक्शन मशीन की तलाश की गयी तो मशीन अस्पताल से नदारत
मिली। जिसकी जानकारी उस वक्त फोरी तौर पर मौजूदा स्टॉफ में एक-दूसरे में कानाफूसी से शुरू हो गयी। मामला तूल
पकड़ते देख निचले वार्ड सिस्टर रूम में तैनात सिस्टरांे की ओर से सोमवार यानि 29 अप्रैल 24 को लिखित में
सक्शन मशीन चोरी होने की शिकायत अस्पताल पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी से की गयी। जिसके बाद अस्पताल मंे
सक्शन मशीन चोरी होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि सक्शन मशीन को अस्पताल में
तलाशा गया कि कही किसी स्टॉफ ने कही ओर न रख दी हो। लेकिन अस्पताल को खंगालने पर भी सक्शन मशीन का
कोई सुराग नहीं लग सका है। सक्शन मशीन की कीमत बाजार में करीब 10-12 हजार बताई जा रही है।
चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि जिला अस्पताल से सक्शन मशीन चोरी हुई है। जिसकी शिकायत
निचले वार्ड सिस्टरों ने लिखित में की गयी है। सक्शन मशीन को जिला अस्पताल में तलाशा गया कि कही किसी
स्टॉफ ने कही ओर न रख दी हो। लेकिन अस्पताल खंगालने पर भी मशीन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिसको
अस्पताल प्रबधंन ने गम्भीरता से लिया है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी सक्शन मशीन का सुराग लगाने
का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सक्शन मशीन जिस स्टॉफ की ड्यूटी के वक्त चोरी हुई हैं, अब उनकी जिम्मेदारी तय
करते हुए उनको नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है।