बैंक का 44 लाख लोन समाप्त कराने व प्रेमिका को पाने के लिए किया पत्नी का कत्ल
सीआईडी धारावाहिक सीरियल देखकर बनाई थी पत्नी की हत्या की योजना
हत्यारोपी ने 05 लाख देने का लालच देकर किया नौकर को अपनी योजना में शामिल
हत्या की वारदात से पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए दिया था दुर्घटना का रंग
पुलिस ने किया दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार, कार, बाइक, मृतका की टोपी व बैग बरामद
हरिद्वार। पत्नी के नाम बैंक का 44 लाख का लोन समाप्त कराने तथा बैंक कर्मी प्रेमिका को पाने के लिए पति ने दुकान
के नौकर के साथ मिलकर गहरी साजिश रचकर दुघर्टना का नाटक कर पत्नी को नहर में फैंक कर हत्या करने का
खुलासा मंगलौर पुलिस ने किया है। हत्यारोपी पति ने दुकान के नौकर को अपनी साजिश में शामिल करने के लिए 05
लाख रूपये देने का लालच दिया था। पूरा मामला पुलिसिया जांच में खुल जाने के बाद पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को
गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार, बाइक, मृतका की टोपी, मृतका का
पिट्टू बैग बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपियांे के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया। इस
हत्या का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रूड़की मंे पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्हांेने बताया कि 07 फरवरी को कोतवाली मंगलौर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि नसीरपुर नहर पटरी पर हुई दुर्घटना में एक महिला नहर में डूब गई है जबकि एक व्यक्ति डूबने से बच लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। घटना के अगले दिन यानि 08 फरवरी 24 को मृतका के पिता ने घटना को
संदिग्ध बताते हुए अपने दामाद और अन्य पर साजिश के तहत उसकी बेटी को गंगनहर में धक्का देकर हत्या करने
का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी। एसएसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर पूरे मामले से हकीकत सामने लाने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम ने अपनी जांच शुरू की तो हैरान करने वाले तथ्य प्रकाश में आये। पुलिस टीम को जांच मंे पता चला कि
मृतका के नाम पर उसके पति अतेंद्र पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम झडका थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश ने आटा चक्की कारोबार के लिए बैंक से 44 लाख का लोन लिया था। अतेंन्द्र का हरिद्वार से ही बैंक कर्मी महिला से
अवैध सम्बंध थे। मृतका के पति को बैंक से जानकारी लगी कि यदि लोन लेने वाले की मौत हो जाती हैं, तो लोन
माफ हो जाता है। इस जानकारी के बाद पति अतेन्द्र ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए और बैंक का लोन
हड़पने के लिए साजिश के तहत आटा चक्की में काम करने वाले नौकर अजय प्रकाश उर्फ रवि पुत्र भानु प्रकाश को
05 लाख रूपये देने का लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया। उन्हांेने बताया कि पति अतेन्द्र ने अपनी
योजना के तहत पत्नी को शराब पीने का आदत डाली। पति अतेन्द्र योजना के तहत घटना के दिन मृतका को धोखे से
काफी शराब पिलाकर जबरदस्ती वेगनआर कार में डालकर हरिद्वार लाया गया। जबकि उसका नौकर मोटरसाइकिल पर
कार के पीछे-पीछे चलता रहा। दोनों ने रास्ते में मृतका को दोबारा शराब पिलाई और फिर नसीरपुर के पास नहर पटरी
नहर धकेल दिया। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए पति व नौकर ने मोटरसाइकिल को भी नहर में डालकर हत्या की
वारदात को दुर्घटना का रंग देने के लिए साजिश के तहत डायल 112 तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। पुलिसिया
जांच में पूरा मामला सामने आ जाने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को शनिवार को दबोच लिया। पूछताछ के
दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उन्हांेने सीआईडी धारावाहिक देखकर अपनी साजिश को अंताम दिया। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल वेगनआर कार, बाइक,
हैलमेट, मृतका की टोपी व पिट्टू बैग बरामद की ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मामला
दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस गंगनहर में मृतका के शव की
तलाश कर रही है।