समान नागरिक संहिता की नियमावलियों के ड्राफ्ट  के लिए पूर्व सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में  नौ सदस्यीय समिति गठित ।

उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक से संबंधित नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार किये जाने हेतु शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में एक नौ सदस्यीय समिति गठित की है।

विशेष सचिव (रिधिम अग्रवाल) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि
समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधयेक से संबंधित नियमावलियों का आलेख्य (ड्राफ्ट) तैयार किये जाने हेतु निम्नवत् समिति का गठन किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-शत्रुघ्न सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव अध्यक्ष,सुधीर सिंह, अपर सचिव, न्याय, उत्तराखण्ड शासन सदस्य,अपर सचिव, कार्मिक, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, पंचायती राज, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, शहरी विकास, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, वित्त, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्यबरिंदरजीत सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण सदस्य ,श्रीमती सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय सदस्य, मनु गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य
इन सदस्यों को कहा गया है कि उक्त समिति द्वारा समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक के प्राविधानों के सफल क्रियान्वयन हेतु नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रक्रियाओं, सक्षम स्तर के प्राधिकारियों एवं प्रस्तावित अधिनियम के प्रावधानों को सुगमता से लागू किये जाने विषयक तथ्यों का समावेश किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published.