बीते बुधवार की रात जंगल से निकलकर भेल में आए हाथी ने सेक्टर-1 में जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हाथी ने कई आवासों की चाहरदीवारी तोड़ दी और आवासों के सामने लगी तारबाड़ और गेट उखाड़ दिए। उत्पात करने के साथ हाथी ने आवास परिसरों में लगे आम के पेड़ से आम का स्वाद भी चखा और कई पेड़ों के टहने तोड़ डाले। कुछ समय उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल में लौटे गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
भेल कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने हरिद्वार वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को पत्र लिखकर हाथी को भेल परिसर में आने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। भेल कर्मचारी यूनियन नेता विकास सिंह, गगन कर्मा, सचिन चौहान, राजकुमार, डीके दास आदि ने पत्र में कहा कि जंगल से आए हाथी ने भेल सेक्टर-1 में कई आवासों की दीवार तोड़ दी। शिवडेल स्कूल के पास तथा मेडिकल कालोनी में भी आवास की दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वन विभाग से इन पर रोक लगाए। नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
