नमामि नर्मदा संघ चलाएगा गंगा स्वच्छता अभियान-पंडित हरीश उनियाल

धार्मिक समस्या हरिद्वार
Listen to this article


नमामि नर्मदा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने प्रैसक्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि गंगा घाटों पर वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाया जाएगा। गंगा स्वच्छता को लेकर जनचेतना फैलाने का काम संगठन लगातार कर रहा है। नमामि गंगे के साथ मिलकर लगातार दस राज्यों में गंगा एवं सहायक नदियों की अविरलता, स्वच्छता के अभियान को प्रमुखता से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहभागिता से ही गंगा को स्वच्छ बनाया जा सकता है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम गंगा को अविरल स्वच्छ बनाए रखें। पंडित हरीश उनियाल ने कहा कि गंगा स्वच्छता को लेकर मंगलवार को खड़खड़ी सूखी नदी से जनचेतना रैली एवं शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ईश्वर सिंह नेगी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रजीत कौर ने कहा कि गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर स्वच्छता का संदेश देना चाहिए। जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। राज्य एवं भारत सरकार के अलावा समाजसेवियों को भी गंगा के प्रति चेतना उत्पन्न करने की आवश्यकता है। मोहित नवानी ने कहा कि नमामि नर्मदा संघ के पदाधिकारी गंगा स्वच्छता अभियान लगातार चला रहे हैं। लोगों में जागरूकता भी पैदा की जा रही है। इस अवसर पर विवेक मिश्रा, राजेश परेल, विनोद जुगरान, प्रमोद शर्मा, इ.इ.मती सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.