मेला एवं जिला अस्पताल में बढ़ाए जाए अतिरिक्त चिकित्सक एवं स्टाफ- सुनील सेठी। मेला एवं जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को सौंपा ज्ञापन ।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को पत्र सौंपते हुए अवगत करवाया कि हरिद्वार की जनता के लिए एकमात्र मेला एवं जिला अस्पताल एक ऐसा केंद्र है जिस पर हर दूसरे व्यक्ति को बेहतर उपचार हेतु जाना पड़ता है सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्थाओं के बाद भी मरीजों को बेहतर उपचार एवं कई कमियों से रोजाना परेशान होना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण चिकित्सक एवं स्टाफ की कमी के कारण समुचित इलाज न मिलने से मरीजों को हताश होना पड़ रहा है पिछले कुछ महीनों से कुछ मुख्य चिकित्सक या तो छुट्टी पर है या मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर उन्हें समुचित उपचार देने में असमर्थ हो रहे हो जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीज महंगे इलाज से वंचित होकर परेशान हो रहे है जिसके लिए शासन स्तर से अतिरिक्त चिकित्सकों सहित स्टाफ बढ़ाए जाने एवं बेहतर सुविधाओं हेतु मुख्य सचिव उत्तराखंड को प्रयास करना चाहिए जिससे हरिद्वार के मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े हर समुचित इलाज एक छत के नीचे उन्हें मिल सके। साथ ही कुछ लापरवाही जो इन अस्पतालों में मरीजों के साथ बरती जा रही है जो भी उसके लिए जिम्मेदार है उन्हें पदमुक्त किया जाना चाहिए । पिछले दिनों सर्जन के छुट्टी पर जाने पर पूरे दिन ओ पी डी ठप रही जिस कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा था । पूर्व पार्षद वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं समाजसेवी डॉक्टर निषेथे ऐरन ने बताया कि हर आकस्मिक परिस्थिति में शहर के बीचों बीच स्थित मेला एवं जिला अस्पताल की आवश्यकता सबसे पहले मरीज को पड़ती है लेकिन कई बार असुविधाओं के कारण उसे एमरजेंसी में न चाहते हुए अन्य दूर स्थानों पर भागना पड़ता है जिस कारण समय पर इलाज न मिल पाने के कारण मरीज को कष्ट होता है अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती तादात लंबी लाइनें में लगने के बाद भी चिकित्सक की कमी उन्हें निराश हताश करती है स्टाफ की संख्या कम होने से मरीज का समय ज्यादा लगता है जिसके लिए स्टाफ भी बढ़ाया जाना अति आवश्यक है शासन को इस विशेष समस्या के निराकरण को संज्ञान लेने की जरूरत है । पत्र सौंप मांग करने वालो में मुख्य रूप से सचिव युवराज बिष्ट, देवराज अरोड़ा, राजेंद्र त्रिखा, सुशांत शर्मा, एबी भारतीयों,लाल जी यादव, सोनू चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा उपस्थित रहे।

