उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए एस एस संधु को केंद्र सरकार में लोकपाल के सचिव बनाया गया

प्रशासन राष्ट्रीय
Listen to this article

बीते 31 जनवरी को उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए सुखबीर सिंह संधु (सेनि. आईएएस) केंद्र सरकार में लोकपाल के सचिव बनाए गए।
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंज़ूरी के बाद आदेश जारी कर दिया गया है। संधु तक़रीबन ढाई साल उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव रहे हैं और इससे पहले NHAI के चेयरमैन भी रहे हैं।

भारत सरकार की नियुक्ति समिति द्वारा जारी आदेश में निम्नलिखित नियुक्तियां दी गई है।
IAS अपूर्व चंद्रा को सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नियुक्त किया गया है।
एसएस संधू को अनुबंध के आधार पर लोकपाल के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
IAS राज कुमार गोयल को सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव
IAS नितेन चंद्रा को पूर्व सैनिक कल्याण विभाग में सचिव बनाया है
IAS के. मोसेस चालाई को अंतर राज्य परिषद सचिवालय में सचिव बनाया गया है
IAS अनिल मलिक को सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
IAS सुमिता डावरा को सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय बनाया गया है
IAS विजय कुमार को चेयरमैन, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बनाया गया है
IAS आशीष कुमार भूटानी को सहकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है
IAS संजय जाजू को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्ति किया गया
IDES पी. डेनियल को लगाया केंद्रीय सतर्कता आयोग में सचिव
IRPS रश्मि चौधरी को केंद्रीय सूचना आयोग में सचिव बनाया गया
IFS ए. नीरजा को बनाया गया उर्वरक विभाग में विशेष सचिव
IPS श्याम भगत नेगी को बनाया गया कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव
रीता वशिष्ठ को भारत के 22वें विधि आयोग में सदस्य सचिव बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.