उत्तराखंड में समान नागरिक कानून तथा काशी और मथुरा में मंदिर को लेकर प्रवीण कुमार तोगड़िया ने कही यह बात।

धार्मिक राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

देश में पहली बार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने का स्वागत है उत्तराखंड सरकार का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से अभिनंदन और धन्यवाद, प्रधानमंत्री मोदी से मांग है कि यह पूरे भारत में लागू होना चाहिए। यह बात आज प्रवीण तोगड़िया ने कही जब वह हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ज्ञानवापी परिसर में पूजा के मिले अधिकार को लेकर उन्होंने कहा कि 8 फीट ऊंचे नंदी भगवान भगवान शिव की पूजा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाना चाहिए हमें ज्ञान व्यापी चाहिए। उन्होंने कहा सन 1984 में यह तय किया था कि पहले राम मंदिर बनेगा उसके बाद काशी और मथुरा में भी मंदिर बनाएंगे। आंदोलन चलाए जाने के बारे में कहा कि अब तो मोदी योगी की सरकार है अब संघर्ष की आवश्यकता नहीं रहेगी राम मंदिर आंदोलन के समय दूसरी सरकार थी इसलिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने राम मंदिर बनाए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए इसका श्रेय लाखों संतो को दिया और लाखों कर सेवकों को दिया उन्होंने शंकराचार्य पर किसी प्रकार का प्रश्न उठाने को मना किया उन्होंने कहा कि वह करीब ढाई हजार वर्षों से सनातन हिंदू परंपराओं की रक्षा की है और उनका राम मंदिर आंदोलन में सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपने द्वारा कैंसर के उपचार के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी बताया। इस दौरान ईश्वरी प्रसाद हरीश पांडे, विवेक वर्मा सुभाष जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.