राज्य स्थापना दिवस पर हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी और शुभकामनाएं दीं।

राजनीति हरिद्वार

राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी
राज्य आंदोलनकारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति से हुआ उत्तराखंड का निर्माण-मदन कौशिक

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज राज्य स्थापना दिवस पर हरिद्वार विधानसभा के तीनों मंडलों के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन चंद्राचार्य चौक मध्य हरिद्वार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राज्य आंदोलनकारीर्यों के कठिन परिश्रम प्रयासों दृढ़ इच्छा शक्ति से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। देवभूमि का अनुपम सौंदर्य, पर्वतीय परिदृश्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इसे एक अद्वित्य राज्य बनाते हैं। उत्तराखंड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए इस समृद्ध विरासत के संरक्षण और समृद्धि के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए। मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, राजेश शर्मा व हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के विकास के लिए और उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, सुनील सेठी, सचिन बेनीवाल, आकाश चैहान, विक्की आडवाणी, देवेश ममगई, अनिमेष कुमार, तुषांक भट्ट, कपिल बालियान, मृदुला सिंगल, पूनम माकन, अजय भारद्वाज, करुण मदन, आदित्य झा, करण वर्मा, कुणाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *