हरिद्वार,उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने आज उत्तराखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद से उनके निवास पर मुलाकात कर उत्तराखंड निकाय के कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा । ज्ञात हो कि स्वामी यतिस्वरानंद दिनांक 5 अगस्त 2023 को प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित संयुक्त मोर्चा के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रोग्राम में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच पाए थे और उन्होंने मोर्चा के प्रतिनिधियों सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों को अपने निवास स्थान पर आमंत्रित किया था और कहा था वहां कभी भी आकर मुझे ज्ञापन दे दीजिए, आज उसी के चलते मोर्चा के प्रतिनिधियों ने माननीय पूर्व मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के निवास स्थान पर पहुंचकर मोर्चा के नेताओं ने पगड़ी ,शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर स्वामी यतीश्वरानंद सहित वहां उपस्थित सभी पूजनीय संतो बाबा हठयोगी एवं स्वामी ऋषिशवरानन्द का भी स्वागत किया और पूर्व राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित निकाय कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य मांगे उत्तराखंड बनने से पूर्व कर्मचारियों के स्वीकृत पदों को बहाल कर वरिष्ठता के आधार पर संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति,आउट सोर्स, के कर्मचारियों का नियमितीकरण करने समूह घ के पदों को मृत कैडर से बाहर करने, तथा प्रदेश से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाना, कर्मचारियों का बंद पड़ा सामूहिक बीमा को पुन: चालू किया जाना, प्रदेश के पर्यावरण पर्यवेक्षक के पदों को 50% पूर्व की भांति विभागीय पदोन्नति किया जाना, निकायों की भूमि पर वर्षों वर्षों से आवास एवं भूमि पर रह रहे कर्मचारियों को उसका मालिकाना अधिकार दिया जाए, निकायों में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत चले आ रहे संविदा लिपिक, ड्राइवर ,लाइनमैन, अनुचर, हेल्पर आदि कर्मचारियों को नियमित किया जाना आदि शामिल मांगो के जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु वार्ता करा कर समाधान कराने का अनुरोध किया ,स्वामी जी ने मोर्चा के नेताओं को आश्वासत किया कि जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से समय लेकर वार्ता कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा,ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बेनीवाल,राजेंद्र चुटेला,नरेश चनियाना, सलेख चंद,आनंद,संजय पेवल,बलराम चुटेला,प्रमोद बिरला,दीपक तेश्वर, कुलदीप,सोनी लवकेश चंचल, मनोज,धर्मेंद्र,विकास आदि शामिल थे।