हरिद्वार जनपद के दो थानों की पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से दबोचा गया 10000 का इनामी।

Police अपराध हरिद्वार

लक्सर कोतवाली से हत्या के प्रयास मामले में काफी समय से फरार चल रहा था आरोपी, लक्सर और खानपुर पुलिस ने चलाया था संयुक्त अभियान।
इससे पूर्व खानपुर पुलिस ने गुंडा एक्ट में जिला बदर भी किया था अब इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार ने कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।जिसके अनुपालन में लक्सर और खानपुर थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था और उसे सफलता मिली इनामी गुरमीत को ग्राम तुगलपुर से गिरफ्तार किया।कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मु0अ0सं0 510/23 धारा 307, 323, 504, 506 IPC व मु0अ0सं0 812/23 धारा 147, 148, 307, 325, 323 से संबंधित 10000 के इनामी था अभियुक्त गुरमीत
नाम पता इनामी अभियुक्त
गुरमीत पुत्र पप्पू निवासी खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *