यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रैशन पर हरिद्वार पुलिस ने  किया मुकदमा दर्ज, उधर अन्य केस में हरिद्वार के ट्रेवल्स संचालक को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफतार।

Dehradun Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम की रवाना
उधर महाराष्ट्र के यात्रियों के साथ धोखाधड़ी मामले में ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में हरिद्वार के ट्रेवल एजेंसी संचालक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद पुलिस द्वारा जगह-जगह यात्री रजिस्ट्रेशन की चेकिंग की जा रही है कोई भी अवैध रजिस्ट्रेशन पर यात्रा करते हुए पाया जाता था उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी

दिनांक 22.05.24 को वादी श्री पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 20.05.24 को वादी के द्वारा स्वंय व अपने 8 साथियों के लिए xplore raahein नामक टूर एण्ड ट्रैवल से व्हाटसअप द्वारा उक्त ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया जिसमे उनके लिये 02 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमे से 96 हजार रुपये भुगतान किये गये थे व शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाने थे । दिनांक 22.05.24 को वादी व उसके साथी दो गाडियो से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पंहुचे जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा के वाहनो की सघन चौकिंग के दौरान वादी व उसके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चैक किया गया तो उसमे यात्रा की तिथि 21.05.2024 से 26.05.2024 थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21.06.24 से 26.06.24 तक है । इस पर वादी को जानकारी हुयी कि उसके साथ सुमित उपरोक्त के द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रैशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखा धडी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 149/24 धारा 420.467.468.471 भादवि पंजीकृत किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व मे अभियुक्त की धरपकड हेतु टीम गठन कर दविश हेतु रवाना कर दी गयी है।

कोतवाली_ऋषिकेश

इसी प्रकार के प्रकरण में हरिद्वार की ट्रैवल एजेंसी कोणार्क ट्रेवल्स के अंकुश को दून पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार।

अभियुक्त ने महाराष्ट्र से 02 धामो के दर्शन के लिए आये 30 सदस्यीय दल को उपलब्ध कराया था फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यात्रियों की तहरीर पर ट्रेवल एजेंसी संचालक के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर दर्ज हुआ था अभियोग

एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS के निर्देश पर ट्रैवल एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर की गई थी रवाना

इससे पूर्व फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रकरण में दिल्ली की एक अन्य ट्रैवल एजेंसी Legend India Holidays के संचालक को दून पुलिस ने जनकपुरी दिल्ली से किया था गिरफ्तार

दिनांक 22-05-2024 को ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों/वाहनो की चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 30 सदस्यीय दल (16 पुरुष, 14 महिलाएं) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था।

उक्त फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ट्रैवल एजेन्सी की ओर से अभि नाम के एजेंट द्वारा उन्हें व्हाटशएप के माध्यम से उपलब्ध कराना बताया गया।

👉🏻उक्त सम्बंध में दल के साथ आये यात्री सागर नेमिनाब मगड़म द्वारा थाना ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल्स एजेन्सी के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

👉🏻अभियुक्त को दिनांक 22 मई 2024 को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है|

🔗अभियुक्त- अंकुश पुत्र पूर्ण चंद निवासी गली नंबर 4 टीबड़ी रानीपुर मोड थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

🔹बरामदगी🔹
एक मोबाइल फोन (जिस से फर्जी रजिस्ट्रेशन किया गया था)

Leave a Reply

Your email address will not be published.