पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पूर्व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने दिलायी शपथ।

राजनीति सम्मान हरिद्वार
Listen to this article


हरिद्वार, 7 जनवरी। पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन ललतारौ पुल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष मांगेराम, कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सौदाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार अंसारी, उपाध्यक्ष बाला कुरैशी, महामंत्री प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री धर्मवीर, प्रवक्ता कुलदीप पाल, सलाहकार नवाब अली, कोषाध्यक्ष वसीम, व्यवस्थापक मंगल सौदाई को शपथ दिलायी। संरक्षक पूर्व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन चालकों के हितों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मनगरी के दर्शन कराने में आॅटो विक्रम चालक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने चालकों एवं मालिकों से अपील करते हुए कहा कि यात्रीयों के साथ मधुर व्यवहार करें। यातायात नियमों का पालन करें। नशे से दूर रहें। किसी भी रूप में यात्रीयों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए। देश विदेश से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को यात्रा की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी तो धर्मनगरी का मान बढ़ेगा। सपा नेता राजेंद्र पाराशर, लव दत्ता ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम ने कहा कि संगठन की और से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। उसका निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए चालक, मालिक व यात्रीयों के हितों में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नशे से दूर रहकर जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें। इस अवसर पर टीआई अरविंद राणा, अरविंद, कुलदीप, महबूब, विजय अग्रवाल, नरेंद्र, राजेंद्र, कमलजीत, राजकुमार, प्रिंस, कुलदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.