हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उत्तर प्रदेश के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, बड़ी मात्रा में नशे के कैप्सूल बरामद।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

पथरी थाना पुलिस और उत्तर प्रदेश के एक नशा तस्कर के बीच गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।नशा तस्कर की कार से बड़ी मात्रा में नशे के कैप्सूल और एक तमंचा बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान सुभाषगढ तिराहे के पास एक सफेद स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा पुलिस पर गोली चलायी गयी। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार का पीछा किया तो बदमाश कासमपुर रोड से कच्ची सडक की ओर कार ले गया। कार कच्चे रास्ते में कीचड़ मे फंस गयी तो बदमाश पुलिस कर्मीयों पर फायर कर खेतो में भागा। जवाबी फायर में बदमाश के पैर पर गोली लगी है।

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना, देवबंद उतर प्रदेश बताया। आरोपित से एक तमंचा 315 बोर तथा कारतूस बरामद हुआ, जबकि कार से 936 नशे के कैप्सूल बारमद हुए।
एसएसपी ने अनुसार आरोपित बिट्टू एक शातिर नशा तस्कर है, जिस पर हरिद्वार जिले में अलग-अलग थानों में 13 से अधिक अपराधिक मुकदमे कायम हैं। बीती रात भी वह नशे के कैप्सूल की आपूर्ति करने हरिद्वार आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.