भेल हरिद्वार में 03 मकानों के ताले/दरवाजे तोड़कर चोरों ने बड़ी चोरियों को अंजाम दिया।

Police अपराध प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

वर्ष के अंतिम दिन भेल टाउनशिप में तीन-तीन चोरियों के समाचार सुनने को मिले । तीनों मकान मलिक बाहर गए थे। निफ्टु ने प्रबंधिका को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।चोरों ने बीएचईएल हरिद्वार के इंजीनियर मनोज कुमार के मकान नंबर 289 टाइप 3 सेक्टर 5B में घर का दरवाजा तोड़ कर बड़ी चोरी की।चोरों ने घर में रखे सामान, जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भेल के टाउनशिप एरिया में सेक्टर 5 में बंद पड़े तीन मकान में चोरों ने घर के दरवाजों को तोड़कर चोरी का अंजाम दिया । तीनों मकान मालिक बाहर गए हुए थे।

मकान 281/3/5B राकेश राय ब्लॉक 3 में कार्यरत हैं। , 289/3/5B मनोज कुमार ब्लॉक 2 में कार्यरत है। 342/3/5Bमें चोरी कल रात हुई जिसमें सभी जगह से बस केवल ज्वेलरी की चोरी की गई है लैपटॉप तक की चोरी की गयी।

जिनमें से दो घरों के कर्मचारी परिवार सहित अभी वापस भी नहीं आए, जब उनको सूचना दी तो वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं वे अभी रास्ते में है वही एक भेलकर्मी मनोज कुमार ब्लॉक 2 में कार्यरत हैं जिनका क्वार्टर संख्या 289/3/5B है, के घर का दरवाजा तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया।

वहीं मकान 149/2/4 में जंगलात वाले के घर भी कल रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

जहां एक और पुलिस तहकीकात में जुड़ गई है वही नेशनल फ्रंट ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन ( निफ्टू ) ने भेल प्रबंधन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।

संगठन का कहना है कि पूर्व में भी इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हुई है और तब भी भेड़ प्रबंधन को पत्र द्वारा और मौखिक रूप से भी उचित कदम उठाने के लिए कहा गया था लेकिन फिर भी प्रबंधन द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गयी जिससे कि यह बड़ी घटना घटित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.