हिन्दी की समृद्धि से भारत की समृद्धि : प्रोफेसर बत्रा, एस एम जे एन महाविद्यालय में निबन्ध लेखन प्रतियोेगिता का आयोजन।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

महाविद्यालय में निबन्ध लेखन प्रतियोेगिता का आयोजन
हिन्दी की समृद्धि से भारत की समृद्धि : प्रोफेसर बत्रा
हरिद्वार 13 सितम्बर, 2023 । एस.एम.जे.एन. काॅलेज में त्रिदिवसीय हिन्दी दिवस प्रतियोगिता के अन्तर्गत हिन्दी विभाग द्वारा आज ‘हिन्दी की वर्तमान स्थिति’ विषयक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज के विभिन्न छात्र-छात्राओं पिंकी, चंचल, पूजा, तनीषा कोटवाल, अंजली सैनी, तनु, स्वीटी मिश्रा, आंकाक्षा भारद्वाज, मनीषा, मुस्कान, राधिका, कीर्ति, दीपा, प्रिंसी, मोनिका, अपराजिता, अर्शिका, गौरव बंसल, नेहा, खुशी, पारूल, सलोनी, लक्ष्मी, किरण, पलक, तनीषा तथा दीपा आदि ने प्रतिभाग किया।


प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की तथा वर्तमान में हिन्दी भाषा की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी की समृद्धि से छात्रा-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ बत्रा ने कहा कि हिन्दी भाषा की समृद्धि में भारत की समृद्धि निहित है।
प्रतियोगिता में तनीषा कोटवाल ने प्रथम, दीपा ने द्वितीय व अंजली सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन आयोजनकर्ता हिन्दी विभाग की डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन विनय थपलियाल, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिकंल गोयल द्वारा किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा तनीषा कोटवाल ने अपने निबन्ध में हिन्दी की उत्पत्ति का क्रम, हिन्दी की लिपि और विशेषता, हिन्दी का संरक्षण एवं विकास क्यों आवश्यक है, को बताया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बी.ए. तृतीय वर्ष की दीपा ने ‘हिन्दी है, मृदुभाषा बोलने में लगे महान, आओ हम सब मिलकर करें हिन्दी को बारम्बार प्रणाम’ के माध्यम से अपनी लेखन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंजली सैनी ने ‘हिंद देश के निवासी, हमारी पहचान हिन्दी से है, हिन्दुस्तान के नागरिक हम, हमारी जननी हिन्दी है’ के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी , वैभव बत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. रश्मि डोभाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.