चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में 133 गट्टू सहित विक्रेता गिरफ्तार।

Police अपराध हरिद्वार

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस का बसंत पंचमी के तीन दिन पहले थाना क्षेत्र अंतर्गत जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 133 गट्टू सहित विक्रेता को गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के चलते चाइनीज मांझा चोरी छुपे बेचने वाले कुछ दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा जानलेवा चाइनीज मांझे को लेकर सभी थाना प्रभारी को अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। वही ज्वालापुर कोतवाली कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में टीम द्वारा संपूर्ण ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में पतंग एवं मांझा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना पर मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान में एक बंद कमरे के अंदर भारी मात्रा में अवैध चाइनीज मांझा रखा गया है। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोलकर चेक किया गया तो पुलिस के होश उड़ गए, वहीं पुलिस को देख एक व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
वहीं इस बाबत पर वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि पकड़े गया युवक से पूछताछ एवं तलाशी लेने पर आरोपी ने अपना नाम दानिश पुत्र तय्यब, निवासी मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान, कोतवाली ज्वालापुर बताया। उन्होंने बताया कि कमरे के अंदर रखे 02 प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर चेक किया गया, जिनमें भारी मात्रा में अवैध चाइनीज मांझा (कुल 133 गट्टू) बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि बरामद चाइनीज मांझा को मौके पर ही सील कर नमूना मोहर तैयार किया गया तथा आरोपी को जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। वहीं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम की जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ ही बड़ी कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *