निरंजन पीठाधिश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि जी महाराज का 47 वां अवतरण दिवस कुछ इस प्रकार मनाया जाएगा।

धार्मिक सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि जी महाराज के 47 वें अवतरण दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर भजनों की स्वर लहरी के बीच आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहेगी ।51 00 दीपदान किए जाएंगे शंकराचार्य राजराजेश्वरम जी महाराज और महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम।
1 जनवरी 2024 को स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज के 47 में अवतरण दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए निरंजन पीठाधीश्वर 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश आनंद गिरि जी महाराज ने बताया की उनके अनुयायियों द्वारा इस कार्यक्रम को भव्यता से मनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तृतीय सन्यास दीक्षा समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।इस अवसर पर संत समाज के साथ-साथ मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह जी की गरिमा मय उपस्थित रहेगी। स्वामी जी ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में होंगे ।सर्वप्रथम अपने ईस्ट भगवान भोलेनाथ का और मां काली का अभिषेक और पूजन किया जाएगा और उसके बाद सामूहिक भोज प्रसाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें 40हजार से 50 हजार लोगों के भोजन करने की व्यवस्था रहेगी उन्होंने भोजन करने के महात्म पर भी प्रकाश डाला। उसके बाद गंगा पूजन भजन आरती भजन संध्या और 5100 दीपों का दीपदान भी किया जाएगा उन्होंने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को विशेष आयोजन बताया और यह भी कहा कि मेरे आराध्य के आराध्य भगवान श्री राम की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.