कांग्रेस के “डोनेट फॉर देश” अभियान के तहत पहले दिन एक करोड़ 17 लाख रुपए जुटाए गए। महाराष्ट्र का योगदान सबसे अधिक रहा । ज्ञात रहे कि कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए संसाधन जुटाने के लिए सोमवार को क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ शुरू किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1.38 लाख रुपये का चंदा देकर पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कांग्रेस समर्थकों से अपील की कि वे ‘बेहतर भारत के निर्माण के प्रयासों में’ सहयोग के लिए चंदा दें।खड़गे ने इस मौके पर कहा कि यह पहली बार है, जब कांग्रेस लोगों से देश के लिए चंदा मांग रही है. उन्होंने कहा, यदि आप केवल अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करते हैं, तो आपको उनकी नीतियों का पालन करना होगा. महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से दान लिया था।
क्या कहा कांग्रेस ने?इससे पहले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस अभियान में 138, 1380 या 13800 रुपये का दान दे सकता है. वेणुगोपाल ने कहा कि क्राउड फंडिंग अभियान महात्मा गांधी के ऐतिहासिक ‘तिलक स्वराज फंड’ से प्रेरित है, जिसे सौ साल से भी अधिक पहले 1920-21 में लॉन्च किया गया था. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत के निर्माण में पार्टी को सशक्त बनाना है। वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस 138 साल की यात्रा का जश्न मना रही है. इसलिए लोगों से 138 के गुणांक में चंदा देने की अपील की गई है। वही वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने बेहतर भारत के निर्माण में योगदान की अपील की है।



