कल रात्रि फिर फेल हुआ विद्युत विभाग। कल रात्रि 9 बजे से 3 बजे तक आधे शहर विशेषकर उतरी हरिद्वार हरिद्वार शहर हरकी पौड़ी,अपर रोड,मायापुर , शिवमूर्ति तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने से होटल धर्मशाला ने झेला सबसे बड़ा संकट, कहासुनी के बाद यात्रियों के पैसे लौटाने को मजबूर हुए होटल धर्मशाला प्रबंधक स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने हरिद्वार विद्युत विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल ,जो यात्रा सीजन में नही निभा पा रहे जिम्मेदारी। रोजाना की विद्युत कटौती से परेशान लोगो ने अधिकारियों पर लगाया लापरहवाही का आरोप, गैर जिम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण की उठने लगी मांग क्योंकि अधिकारियों ने नही उठाए जनता के फोन बिजली घर के फोन रहे व्यस्त हैं।। लोड बढ़ाने और आपूर्ति सुचारू रखने में फेल हुए अधिकारी हरिद्वार शहर सीजन के समय भुगत रहा दंड पिछले सालो में कभी नही हुआ इतना बुरा हाल जनता और यात्री विद्युत परेशानी को कर रहे त्राहिमाम ,कुंभकर्णी नींद में सो रहा विभाग। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यवस्था में सुधार की जिलाधिकारी हरिद्वार से उठाई मांग हरिद्वार शहर के लिए समुचित करवाई जाए बिजली पानी की व्यवस्था।