सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकी पौड़ी पर” विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारंभ किया और शपथ दिलाई।

राजनीति राष्ट्रीय हरिद्वार
Listen to this article

पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, सांसद लोकसभा हरिद्वार, डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक” ने रविवार को हरकी पैड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया l
डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक” ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की भारत सहित संपूर्ण उत्तराखंड के कोने- कोने में पूरे जोश व उत्साह से स्वागत हो रहा है l उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके संकल्प के तहत अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँच रहा है l


डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक” ने कार्यक्रम में सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी योजनाओं-पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम पर विस्तार से जानकारी देने के अलावा ग्रामीण योजनायें-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, डे-एनआरएलएम, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जे. जे. एम, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टीलाईजर आदि के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला तथा उपस्थित जन-समूह का आह्वान किया वे सरकार की इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठायें । इस मौके पर सांसद लोकसभा हरिद्वार, डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक” ने हरकी पैडी पर उपस्थित जन समूह को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाईl


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने भी सरकार की इन् योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आहवान लोगों से किया l कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नरेश चौधरी ने किया l इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, संयोजक मोहित वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीo एलo शाह, एसडीएम श्री अजय वीर सिंह एस एन ए नगर निगम श्याम सुंदर, संजय चोपड़ा, ओमप्रकाश जमदग्नि,तरुण नैय्यर, अनिरुद्ध भाटी , अनिल मिश्रा, मनोज गौतम आदि सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
……………………

Leave a Reply

Your email address will not be published.