हरिद्वार जनपद में लुटेरे एक एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए,सी सी टी वी में दिखे स्कार्पियो में आए बदमाशों ने रुड़की श्रेत्र में दिया वारदात को अंजाम ।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार जनपद में लुटेरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक एटीएम को ही उड़ा दिया है । जनपद हरिद्वार के रुड़की में स्कार्पियो सवार बदमाश रूड़की के लक्सर मार्ग स्थित नगर पंचायत ढ़डेरा में शिव मंदिर के सामने लगे एसबीआई के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। जिसमें लाखों रूपये की नकदी बताई गई है। घटना का पता उस समय लगा जब लोग सुबह घूमने निकले। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले गए तो पता चला लुटेरे स्कॉर्पियो से आए और एटीएम को उखाड़ कर ले गए।
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है और अंदर से बदमाश मशीन को उखाड़कर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कार्पियो सवार ये बदमाश देर रात एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर ले गए।
एटीएम में लाखों का कैश रखा था। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। कोतवाली प्रभारी आरके कॉलोनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपये की नकदी थी। रकम को लेकर बैंक अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *