जूतों के कारण पकड़ा गया हत्यारा ,ब्लाइंड मर्डर केस में देहरादून पुलिस ने किया खुलासा।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

जूते न पहनने से से पकड़ा गया कातिल ,देहरादून पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,23 नवंबर को अमलावा नदी के किनारे गेस्ट हाउस में पंखे से लटका मिला था युवक का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की हुई थी पुष्टि। घटना का खुलासा करते हुए देहरादून के एस एस पी अजय सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को अक्षय भट्ट पुत्र खुशीरम भट्ट निवासी: ग्रा0 जोखला थाना कालसी द्वारा थाना कालसी को सूचना दी कि, अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस के अन्दर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा, मौके पर मृतक की पहचान संदीप उर्फ माघू निवासी: ग्रा0 डिण्डाल, हाल निवासी हरिपुर कालसी के रूप में हुई। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा मौके की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव का पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि पहले मृतक का गला घोंटा गया और फिर उसे आत्महत्या का रुप देने के लटका दिया गया था। घटना के सम्बन्ध में मृतक की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कालसी पर मु0अ0सं0: 23/32 धारा: 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष कालसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किय गया। गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 25 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से भी संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की गई। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पुलिस ने पाया कि घटना से पूर्व मृतक का एक दोस्त का स्कूटी पर जूते पहनकर गया तथा वापसी में नंगे पांव वापस आया । संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा मृतक के दोस्त शिव सिह राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मृतक की हत्या कर शव को पंखे पर टांगना स्वीकार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त शिव सिंह राणा द्वारा बताया कि मृतक उसका दोस्त था पर अक्सर वह अभियुक्त तथा उसकी भाभी के सम्बन्धों के विषय में लोगों के सामने टीका-टिप्पणी करता रहता था, जिस कारण पूर्व में भी उनका विवाद हुआ था। घटना के दिन भी मृतक अभियुक्त को अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस पर मिला, इस दौरान मृतक द्वारा पुन: अभियुक्त व उसकी भाभी को लेकर टीका टिप्पणी की गई, जिस पर उनका आपस में विवाद हो गया तथा अभियुक्त द्वारा मृतक के साथ मार-पीट कर उसे बेहोश कर दिया तथा उसके बाद मृतक के गले में फंदा लगाकर उसे पंखे से टांग दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त द्वारा फार्म हाउस के गेट के बाहर ताला लगा दिया तथा गेट के बगल वाली जाली को पत्थर से काट दिया, जिससे हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। मृतक से मारपीट के दौरान अभियुक्त के जूते मृतक के खून से सन गये थे, जिन्हें अभियुक्त द्वारा अमलावा नदी में धोने के बाद नदी किनारे ही छुपा कर रख दिया था। जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गयां।

नाम/पता अभियुक्त-

शिव सिह राणा पुत्र लाल सिह राणा निवासी- ग्राम हरिपुर थाना कालसी जनपद देहरादून । उम्र-30 वर्ष।

पुलिस टीम:-

(01)- उ0नि0 वैभव गुप्ता थानाध्यक्ष कालसी
(02)- उ0नि0 नीरज कठैत, उ0नि0 अर्जुन सिह गुंसाई
(04)- कानि0 1357 जसमेर सिह, कानि0 482 त्रेपन सिह
एसओजी ग्रामीण टीम:
(01)- निरीक्षक श्री मुकेश त्यागी प्रभारी एसओजी देहरादून।

(02)- उ0नि0 दीपक धारीवाल
(02)- कानि0 जितेन्द्र, कानि0 सोनी, कानि0 नवनीत, कानि0 नवीन कोहली, कानि0 मनोज, कां0 रविन्द्र टम्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published.