उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी पर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए धामी सरकार ने उन्हें राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है ।ज्ञात रहे कि पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी विगत दिनों 31 मार्च को ही सेवानिवृत हुई है, इस से पूर्व उनके कार्यकाल को विस्तार दिया गया था
और अब उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौपते हुए राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।जिसके आदेश शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि बीतें इसी सप्ताह को शासन की ओर से पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को शासन ने सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी थी।अब शासन के द्वारा रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर भी राधा रतूड़ी को नियुक्त कर दिया हैं। देखें शासनादेश