सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी आरंभ, बोर्ड ने कार्यक्रम जारी किया।

राष्ट्रीय शिक्षा
Listen to this article

सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 15 फरवरी से होगी।

बता दें, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

छात्र काफी लंबे समय से परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे थे। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं।

Class_X_datesheet_2024

Class_XII_datesheet_2024


सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।
बता दें कि पहले बोर्ड ने डेटशीट जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

दरअसल, सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर एकेडेमिक कैलेंडर के माध्यम से की गई थी। आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम डेटशीट PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। सीबीएसई टाइम टेबल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.