नौ-दिवसीय 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे दिन न्यायाधीश राजबीर सिंह, विधायक प्रीतमसिंह और स्वामी शिवानंद सहित अनेक लोग हुए सम्मिलित ।

धार्मिक हरिद्वार

दुष्टों के संहार, देवत्व की प्राप्ति के लिए यज्ञ का आयोजन: स्वामी शिवानंद

बाबा बालकदास के प्रयासों से होगा, लालढांग क्षेत्र का कायाकल्प: प्रीतम सिंह

श्रीराम महायज्ञ में आहुति डालने से मिलेगी, कष्टों से मुक्ति: बाबा बालकदास

हरिद्वार के ग्रामीण इलाके में स्थित
श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में
चल रहे नौ-दिवसीय 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को उपस्थित श्रद्धालु-भक्तों को संबोधित करते हुए संत बालकदास महाराज ने कहा कि कलयुग में राम नाम का सुमिरन करने से मनुष्य इस भवसागर से पार कर जाता है और रामनाम की आहुति डालने समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है। भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने से व्यक्ति स्वयं पूजनीय हो जाता है। मनुष्य को सांसारिक व्यवस्था छोड़कर भगवान के भजन में जुट जाना चाहिए जिसके लिए उसका जन्म हुआ है।
बताते चलें कि हरिद्वार -नजीबाबाद रोड पर थाना श्यामपुर क्षेत्र के सजनपुर पीली गांव में स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में शामिल होने के लिए देश भर से भक्तो का आगमन जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को राजवीर सिंह (न्यायधीश उच्च न्यायालय प्रयागराज) प्रीतम सिंह ( भाजपा विधायक धनौल्टी) और स्वामी, स्वामी शिवानंद महाराज (मातृसदन संस्थापक) का आगमन हुआ। संत बालकदास महाराज ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।


साथ में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य प्राप्त किया। इस मौके पर स्वामी शिवानंद ने कहा कि दुष्टों के संहार और देवत्व की प्राप्ति के लिए यज्ञ किया जाता है। पुरातन काल से यह परंपरा चली आ रही है। धनोल्टी विधायक प्रीतमसिंह ने कहा कि जनकल्याण के लिए बाबा बालकदास का प्रयास सराहनीय है। हास्पिटल के माध्यम से बाबा बालकदास ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ नर्सिंग कॉलेज और राममंदिर का निर्माण होने से क्षेत्र का कायाकल्प होगा। इस मौके पर महामंडलेश्वर ध्रुवदास महाराज, संत बालकदास महाराज, देवदास महाराज, कमल किशोर दास महाराज,डॉ रोहित सिंह, प्रशांत चौधरी, डॉ संजीव तोमर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *