नैनीताल हाईवे पर बरेली क्षेत्र में हुई एक भीषण और दर्दनाक दुर्घटना,08 लोग ज़िंदा जले, बारात से लौट रहे थे सभी।

उत्तर प्रदेश दुर्घटना
Listen to this article

नैनीताल हाईवे पर बरेली क्षेत्र में हुई एक भीषण और दर्दनाक दुर्घटना,08 लोग ज़िंदा जले। सेंट्रल लॉक होने के कारण नहीं खुले कार के दरवाजे।बरेली से बहेड़ी की ओर जा रही अर्टिगा कार टायर फटने के बाद दूसरी ओर से आ रहे डंपर में जा घुसी। धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लगने से कार सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने बमुश्किल आग बुझाकर वाहनों को हटाया गया तो बुरी तरह जले हुए कार सवार 08 लोगों के शव निकाले गए।

बहेड़ी के गांव जाम निवासी उवैस की बरात बरेली के फहम लॉन में आई थी। इसी बरात में आने के लिए कार बुक कराई गई थी। बरात से लौटकर रात पौने 11 बजे ये लोग वापस बहेड़ी लौट रहे थे। बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से करीब सवा किमी बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी दिशा में चली गई।

कार सामने से आ रहे डंपर में जाकर टकरा गई। जोरदार आवाज के साथ कार में आग लग गई। कार को डंपर करीब 25 मीटर घसीटता हुआ ले गया। इससे डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई। डंपर के ड्राइवर और हेल्पर कूदकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.